सफलता के मार्ग प्रशस्त करता है आपका आत्मविश्वास : डॉ. सुधांशु राय
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के एंप्लॉयमेंट ब्यूरो एवं एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ़ फार्मेसी मे सफलता के मंत्र विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।

- सीएसजेएमयू में एंप्लॉयमेंट ब्यूरो एवं एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित की गई कार्यशाला
कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के एंप्लॉयमेंट ब्यूरो एवं एलुमनाई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ़ फार्मेसी मे सफलता के मंत्र विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता चीफ एंप्लॉयमेंट ब्यूरो एवं सचिव, एलुमनाई एसोसिएशन डॉ. सुधांशु राय ने विद्यार्थियों को करियर को नई दिशा प्रदान करने के लिए आवश्यक टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि आपका आत्मविश्वास आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। आज के समय में प्रेजेंटेशन सबसे महत्वपूर्ण है आज जितना ज्ञान जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा ज्ञान का प्रेजेंटेशन करना महत्वपूर्ण है। डॉ राय ने कहा कि यदि जीवन में सफल होना है तो धैर्य बनाए रखना होगा। आज पूरे विश्व में जितने भी व्यक्ति सफल व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं, उसमें सबसे महत्वपूर्ण कारक धैर्य ही है। जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करने के मंत्र के बारे में उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। जिस कार्य में आपकी रूचि हो, उसी कार्य में अगर आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने पूर्व छात्रों से लगातार संवाद बनाए रखने और उनसे मार्गदर्शन लेने को कहा। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग की निदेशक डॉ. निशा शर्मा, डॉ मीनाक्षी गुप्ता, एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन, आदर्श एवं अन्य शिक्षक गण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.