कानपुर अमन यात्रा ब्यूरो : लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे चाइनामैन कुलदीप यादव अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। बुधवार को चाइनामैन कुलदीप यादव की मुंबई में सफल सर्जरी हुई। जिसके बाद वे जाजमऊ के डिफेंस कालोनी स्थित घर पहुंचे। कोच के मुताबिक कुलदीप रिकवरी के बाद डाक्टरों की सलाह लेकर मैदान में अभ्यास करेंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज कुलदीप यादव को आइपीएल के दूसरे चरण में बिना मैच खेले ही वापस लौटना पड़ा। पिछले दिनों अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने आइपीएल के बीच से ही वापसी करने का फैसला किया। भारत आकर कुलदीप ने मुंबई में अपनी सर्जरी कराई। सफल सर्जरी के बाद कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शुभचितकों का आभार व्यक्त किया। कोच कपिल देव पांडेय ने बताया कि डाक्टरों की देखरेख में कुलदीप जल्द ही सही होकर मैदान में लौटेंगे। कुलदीप ने भी जल्द तैयारियों में जुटने की बात कही।
अभ्यास मैचों में सीनियर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ग्रीनपार्क व कमला क्लब में खेले जा रहे अभ्यास मैचों में बुधवार को सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए चयनकर्ता खिलाड़ियों को अभ्यास मैच में परख रहे हैं। कमला क्लब में पहला मैच टीम बी बनाम टीम एच व दूसरा मुकाबला टीम सी बनाम टीम जी के बीच खेला गया। वहीं, ग्रीनपार्क में टीम एफ बनाम ए और टीम ई बनाम डी के बीच मैच हुए। चयनकर्ता अरविद कपूर, सत्येंद्र यादव, कमलकांत कनौजिया, रत्नेश मिश्रा व नासिर अली मौजूद रहे। गुरुवार को ग्रीनपार्क और कमला क्लब में दो-दो अभ्यास मैच होंगे, जिसके बाद चयनकर्ता फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.