समाजसेवी सुमित सचान ने गुरुजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं
समाजसेवी सुमित सचान ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है श्री सचान ने अपने बधाई संदेश में पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान, चिंतक और प्राध्यापक भी रहे है.

पुखरायां, अमन यात्रा । कस्बे के समाजसेवी सुमित सचान ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है श्री सचान ने अपने बधाई संदेश में पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान, चिंतक और प्राध्यापक भी रहे है उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप म मनाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते है डॉ. राधाकृष्णन ने उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन उतारा और अपने छात्रों को भी प्रेरित किया.
ये भी पढ़े- वाहवाही के चक्कर में अधिकारियों के फरमानों में जकड़े शिक्षक
वह कठिन विषय को भी अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे समाजसेवी सुमित सचान ने कहा कि देश और समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने मे शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अपने गुणों से वह समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते है श्री सचान ने उम्मीद जताई कि देश- प्रदेश का उज्ज्वल, भविष्य गढ़ने की दिशा मे सभी शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.