कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
समाजसेवी सुमित सचान पहुँचे कथरी दरबार, किए कथरी माता के दर्शन
शारदीय नवरात्रि के पावन शुभअवसर समाजसेवी सुमित सचान ने पुखरायां स्थित निवास पर पारिवारिक सदस्यों के साथ हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराकर उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया

पुखरायां, अमन यात्रा : शारदीय नवरात्रि के पावन शुभअवसर समाजसेवी सुमित सचान ने पुखरायां स्थित निवास पर पारिवारिक सदस्यों के साथ हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराकर उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया. समाजसेवी सुमित सचान ने कहा कि जो सच्चे मन से माँ की आराधना करता है उसका कल्याण होता है.
ये भी पढ़े- बीएसए रिद्धी का अनोखा प्रयास, स्कूल में पहुंच किया कन्या पूजन एवं कराया कन्या भोज
इस दौरान मुख्य रूप से हरिनारायण सचान,रीता देवी सचान, अमित सचान , आक्षांश सचान बाबू जी, प्रतिमा देवी सचान सहित कई लोग मौजूद रहे!
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.