समूह की महिलायों द्वारा मैन्युफैक्चरिंग किया हुआ एलईडी बल्ब( 9 वाट ) मिलेगा मात्र 70 रुपये में
प्रेरणा ओजस के मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी )शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत बेंती में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई
लखनऊ, अमन यात्रा : प्रेरणा ओजस के मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी )शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत बेंती में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई आज प्रेरणा ओजस के अनुभवी ट्रेनर द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण के उपरांत
इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य कर रही है और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा मैन्युफैक्चरिंग करने वाली समूह की महिला को प्रति पीस 7 रुपये मिलगे और मार्केटिंग करने वाली समूह की महिला को 8 रुपये मिलेंगे
हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा गया है ।
ब्लॉक मिशन मैनेजर ज्योति मौर्य ने बताया कि महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
दुर्गा माता संकुल समिति की अध्यक्ष माहेश्वरी द्विवेदी ने बताया कि एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा । एलईडी बल्ब पर 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी ।