लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि, न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिये हर जिले में बूथ का गठन किया जाएगा. इसके अलावा अभिभावक स्पेशल बूथ भी गठित किया जाएगा. आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि तीसरी लहर की आशंका के चलते वे बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से कम है उनके अभिभावकों को वैक्सीनेशन में प्रथामिकता दी जाएगा.
सभी जिलों में होगा वैक्सीनेशन
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कहा था कि, एक जून से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन सभी 75 जिलों मे शुरू किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, तीसरी लहर की आशंका के चलते उन अभिभावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी जिनके बच्चे 12 साल से छोटी उम्र के हैं. बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है.
जल्द जारी होगी गाइडलाइंस
वहीं, राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिये जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीवेशन अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एक मई से यूपी में 18+ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि, ये संख्या देश में सबसे अधिक है.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.