ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मूसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायं गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के आंगन के जाल में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी दिनेश पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि उसका छोटा भाई कमल उर्फ अभिनेष उम्र करीब 30 वर्ष पेशे से ड्राइवर था।गुरुवार दोपहर वह खेत पर गया हुआ था।वापस लौटने पर उसने अज्ञात कारणों के चलते अपने आंगन के जाल में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया तथा सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
तत्पश्चात एस आई नंदलाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी सोनी व रश्मी तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश जैसवाल ने बताया कि फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात, 19 जुलाई 2025 - कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर…
कानपुर देहात: महिला अपराधों के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम में एक और महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात: महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जारी एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी)…
कानपुर देहात: रसूलाबाद क्षेत्र में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने…
This website uses cookies.