सीडीओ सौम्या की विशेष पहल से स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में जनपद प्रदेश में प्रथम व देश में सातवें स्थान पर विराजमान
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 को दिनांक 17-10-2022 को मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अनुज कुमार झा द्वारा मण्डल के सभी जनपदों के ओडीएफ प्लस हेतु चयनित 206 ग्राम पंचायतों के प्रधान/सचिव, खण्ड पेरक, एडीओ (पंचायत), जिला कंसल्टेंट, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

- स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुंदर गाँव हमारा के तहत मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
- जन-भागीदारी के साथ ओ०डी०एफ० प्लस के लक्ष्य को करें पूरा
कानपुर देहात,अमन यात्रा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 को दिनांक 17-10-2022 को मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अनुज कुमार झा द्वारा मण्डल के सभी जनपदों के ओडीएफ प्लस हेतु चयनित 206 ग्राम पंचायतों के प्रधान/सचिव, खण्ड पेरक, एडीओ (पंचायत), जिला कंसल्टेंट, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों में समय से खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाने के निर्देश
बैठक में मण्डलीय उप निदेशक पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डल के चयनित 206 ग्राम पंचायतों ओडीएम प्लस हेतु चयनित ओ०डी०एक प्लस हेतु पंचायतो के रू 87.10 करोड़ की धनराशि 174 पंचायतों में विकास कार्य हेतु प्राप्त हुई , प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कुल 1.84 व्यय की गयी।
मिशन निदेशक ने गुणवता पर विशेष ध्यान देने व कराये जा रहे कार्य को जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी की पहल से जनपद कानपुर देहात में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में जनपद प्रदेश में प्रथम व देश में सातवें स्थान पर है। इसके लिए सभी अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी का उत्साह वर्धन किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.