सर्प डंस से किसान की मौत, एंबुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सर्प डंस से 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस चालक और कर्मी पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है

रसूलाबाद, कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सर्प डंस से 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस चालक और कर्मी पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है, जिसके चलते किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
खेत जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मेघजाल गांव निवासी भोला (45) पुत्र नंदकिशोर सोमवार शाम करीब 6:00 बजे अपने खेत पर धान में पानी देने के लिए घर से निकले थे। तभी रास्ते में उन्हें सर्प ने डंस लिया। घर आकर किसान ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रसूलाबाद पहुंचे।
कानपुर रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
सीएचसी पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान भोला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत कानपुर हैलट अस्पताल के लिए एंबुलेंस के सहारे रेफर कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि उन्हें शिवली पहुँचते ही किसान भोला ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गाड़ी बहुत धीमी चल रही थी और रास्ते में किसान को कोई अतिरिक्त उपचार नहीं दिया गया, जिसके कारण उनके भाई की मौत हो गई।
प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के संबंध में रसूलाबाद उपजिला अधिकारी (एसडीएम) सर्वेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और मौके पर लेखपाल को भेजा जा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.