सांस्कृतिक दलों द्वारा दिया गया अपनी प्रतिभा का परिचय
प्रदेश सरकार की योजना है कि हर जनपद के लोक कलाकार जो नेपथ्य की जिंदगी जी रहे हैं जिनको कोई मंच नहीं मिला है जिस पर वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें ऐसे प्रतिभावान कलाकारों को प्रतिभा की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन हर जिले में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में भी सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया.

- निर्णायक मंडल द्वारा कलाकारों को प्रतिभा अनुसार श्रेणी में किया विभाजित
कनपुर देहात ,अमन यात्रा : प्रदेश सरकार की योजना है कि हर जनपद के लोक कलाकार जो नेपथ्य की जिंदगी जी रहे हैं जिनको कोई मंच नहीं मिला है जिस पर वह अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें ऐसे प्रतिभावान कलाकारों को प्रतिभा की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन हर जिले में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में भी सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता द्वारा निर्णायक मंडल के अध्यक्ष के रूप में की गई। आज ईको पार्क, माती, सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा उनकी प्रतिमा का मूल्यांकन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सदस्य सचिव, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन सहित सदस्य के रूप में सांस्कृतिक विशेषज्ञ सुनील कुमार दीक्षित, विशेषज्ञ/क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ0 अर्जिता ओझा, संगीत विशारद तारालखानी जी, विविध कलाविद रामानन्द पाठक, अनूप सचान जी द्वारा कलाकारों को उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया जिसको अंतिम रूप देने के उपरांत शासन को भेजा जाएगा जिससे इस कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को नई पहचान मिल सके। जहां इस कार्यक्रम द्वारा कलाकारों को नई पहचान मिली वही कलाकारों के चेहरे पर एक आत्म संतुष्टि का भाव भी दिखा क्योंकि प्रथम बार उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को इतना बड़ा मंच प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़े सीएसजेएमयू और रीजेंसी हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
इस दौरान सृष्टि श्रीवास्तव (गायन), कृष्णा श्रीवास्तव (तबला वादन), अखिलेश कुमार (गायन/ ऑर्गन), राजेंद्र सिंह (आल्हा गायन), सत्येंद्र प्रताप सिंह (तबला वादन), राहुल यादव (शास्त्रीय गायन), पूजा (भजन पार्टी), अनमोल कुमारी, मुस्कान व सुबोध सागर (लोक गायन) आदि जैसे प्रतिभावान कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन मंच पर किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.