ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर थाने आई एक भूखी प्यासी महिला को खाना खिलाकर व साल ओढ़ाकर मानवता की मिशाल पेश की।तत्पश्चात उन्होंने महिला की फरियाद सुन कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर बुजुर्ग महिला ने थाना प्रभारी के दीर्घायु की कामना की।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के रसधान गांव से एक बुजुर्ग महिला शर्वरी पत्नी दुल्ला भूखी प्यासी आठ बजे सुबह करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर सिकंदरा थाने पहुंची।
थाना प्रभारी ने उनकी पीड़ा को समझते हुए पहले खाना खिलाया तत्पश्चात उनकी फरियाद सुनी।यह सुनकर बुजुर्ग मां की आंखों में आंसू आ गए।थाना प्रभारी ने बुजुर्ग की समस्या सुन उन्हें समाधान का भरोसा दिया।थाना क्षेत्र के रसधान निवासी सरवरी पत्नी दुल्ला ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले मजीद व सलीम पुत्र मोहम्मदी आए दिन गाली गलौज करते हैं तथा उसकी जगह में कूड़ा करकट फेंकते हैं।
मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।शिकायत सुनते ही थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए तथा बुजुर्ग महिला को सर्दी से बचाव के लिए एक कंबल ओढ़ाकर मानवता की मिशाल की।बुजुर्ग महिला ने थाना प्रभारी के इस कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके दीर्घायु की कामना की।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.