कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सिकंदरा थाना प्रभारी ने पेश की मानवता की मिशाल,  अपनी फरियाद लेकर आई भूखी प्यासी एक बुजुर्ग मां को पहले खिलाया खाना फिर सुनी फरियाद

सिकंदरा थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर थाने आई एक भूखी प्यासी महिला को खाना खिलाकर व साल ओढ़ाकर मानवता की मिशाल पेश की।तत्पश्चात उन्होंने महिला की फरियाद सुन कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर थाने आई एक भूखी प्यासी महिला को खाना खिलाकर व साल ओढ़ाकर मानवता की मिशाल पेश की।तत्पश्चात उन्होंने महिला की फरियाद सुन कार्यवाही का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर बुजुर्ग महिला ने थाना प्रभारी के दीर्घायु की कामना की।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के रसधान गांव से एक बुजुर्ग महिला शर्वरी पत्नी दुल्ला भूखी प्यासी आठ बजे सुबह करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर सिकंदरा थाने पहुंची।

थाना प्रभारी ने उनकी पीड़ा को समझते हुए पहले खाना खिलाया तत्पश्चात उनकी फरियाद सुनी।यह सुनकर बुजुर्ग मां की आंखों में आंसू आ गए।थाना प्रभारी ने बुजुर्ग की समस्या सुन उन्हें समाधान का भरोसा दिया।थाना क्षेत्र के रसधान निवासी सरवरी पत्नी दुल्ला ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले मजीद व सलीम पुत्र मोहम्मदी आए दिन गाली गलौज करते हैं तथा उसकी जगह में कूड़ा करकट फेंकते हैं।

मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।शिकायत सुनते ही थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए तथा बुजुर्ग महिला को सर्दी से बचाव के लिए एक कंबल ओढ़ाकर मानवता की मिशाल की।बुजुर्ग महिला ने थाना प्रभारी के इस कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके दीर्घायु की कामना की।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button