कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने कुएं में कूद कर किया जान देने का प्रयास
सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव में कैंसर की बीमारी से पीड़ित 60 वर्षीय बुजुर्ग ने कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव निवासी देवी चरण उम्र 60 वर्ष कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। परिजनों के अनुसार उनका लगातार इलाज चल रहा है

- फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की मेहनत के बाद बुजुर्ग को किया रेस्क्यू
घाटमपुर कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव में कैंसर की बीमारी से पीड़ित 60 वर्षीय बुजुर्ग ने कुएं में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव निवासी देवी चरण उम्र 60 वर्ष कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। परिजनों के अनुसार उनका लगातार इलाज चल रहा है। बीती देर रात उन्होंने बीमारी से उबकर अपनी जान देने के प्रयास के तहत बांग्ला गांव के किनारे स्थित कुएं में देर रात कूद गए। कुएं में पानी न होने चलते बुजुर्ग को चोट लगी जिसके चलते उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बुजुर्गों को कुएं के अंदर करहाते देखा तो सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकाला साथ ही एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को घर भेज दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.