बैंक ऑफ़ बडौदा के 115वें स्थापना दिवस के अवसर 355 किसानों को कुल 10.56 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गए
बैंक ऑफ़ बडौदा के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 01.07.2022 से 16.07.2022 तक किसान पखवाडा अभियान का आयोजन किया गया है, जिसके तहत आज दिनांक 16.07.2022 को बडौदा स्वरोजगार विकास संसथान (आरसेटी) कानपुर देहात में किसान ऋण वितरण दिवस का आयोजन किया गया।

- बैंक ऑफ़ बडौदा के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसान पखवाडा अभियान का हुआ आयोजन
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बैंक ऑफ़ बडौदा के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 01.07.2022 से 16.07.2022 तक किसान पखवाडा अभियान का आयोजन किया गया है, जिसके तहत आज दिनांक 16.07.2022 को बडौदा स्वरोजगार विकास संसथान (आरसेटी) कानपुर देहात में किसान ऋण वितरण दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा उप महाप्रबंधक आर्य प्रकाश दास एवं बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रीय प्रमुख कानपुर देहात रीता बाजपेयी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण ट्रैक्टर ऋण, मशीनरी ऋण, कृषी स्वर्ण ऋण एवं अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों भाइयों एवं ग्रहकों को दी गयी, इस अवसर पर बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 355 किसानों को कुल 10.56 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये, अंत में उप क्षेत्रीय प्रमुख विनय अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त किसान भाइयों एवं शाखा प्रबंधकों को धन्वाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक एस० के० चौधरी, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र अधिकारी श्री शेखर वैध एवं समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.