सिलाई प्रशिक्षण के द्वारा युवतियों को मिल रही एक नई दिशा
नेहरू युवा केंद्र कानपुर के जिला युवा समन्वयक अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में बिधनू ब्लाक के ग्राम पलरा में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण का 3 माह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

बिधनू , अमन यात्रा : नेहरू युवा केंद्र कानपुर के जिला युवा समन्वयक अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में बिधनू ब्लाक के ग्राम पलरा में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण का 3 माह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान पलरा रवि कुमार तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में उन्होंने सिलाई प्रशिक्षण के द्वारा युवतियों को एक नई दिशा मिलने के लिए एवं प्रेरित होने के लिए बताएं और कहा यह एक सरकार द्वारा अच्छा कदम है जो गांव गांव में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात युवतियां अपना स्वरोजगार भी कर सकते हैं जिससे उनका जीवन यापन हो सकता है उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा माध्यम है जिस माध्यम से युवा अपने भविष्य को भी बना सकते हैं उन्हें के बीच में उपस्थित डीडीसी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवतियों के लिए हम युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र एक वरदान के रूप में है। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा एवं युवतियां कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करके उससे कुछ ना कुछ सीख करके एक अपना भविष्य बना सकते हैं।
कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान पलरा रवि तिवारी, बीडीसी छोटू कुशवाहा, आजादी व सुमित, भोला कुशवाहा, कोमल, गया पारो एवं सिलाई सोनी, पारो, शिवानी, संगीता, गोरी, रूपा एवं सिलाई शिक्षिका कामिनी कुशवाहा आदि लोग कार्यक्रम में शामिल है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.