सीएसआर फंड से चमकेंगे सरकारी स्कूल
परिषदीय स्कूलों को कायाकल्प योजना के तहत चमकाया जाएगा। साल 2023 तक कानपुर देहात को नंबर वन बनाया जाएगा। वहीं सीएसआर फंड से 20 परसेंट स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा जहां स्टूडेंट्स प्रोजेक्टर और कंप्यूटर से पढ़ाई करेंगे।

- 20 फीसदी स्कूलों का होगा कायाकल्प
कानपुर देहात, अमन यात्रा। परिषदीय स्कूलों को कायाकल्प योजना के तहत चमकाया जाएगा। साल 2023 तक कानपुर देहात को नंबर वन बनाया जाएगा। वहीं सीएसआर फंड से 20 परसेंट स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा जहां स्टूडेंट्स प्रोजेक्टर और कंप्यूटर से पढ़ाई करेंगे। उन्हें हाईटेक शिक्षा दी जाएगी।
शनिवार को अकबरपुर के प्राथमिक विद्यालय मढवाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय मढवाई, संविलियन विद्यालय नरिहा और माटी किशनपुर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा निरीक्षण किया गया जहां एचपीसीएल कंपनी के सदस्य द्वारा सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) से ग्रांट देने हेतु चर्चा की गई और अग्रेतर कार्यवाही की संयुक्त तैयारी पर चर्चा की गई।
अब जल्द ही जनपद के 20 फीसदी स्कूलों का कायाकल्प सीएसआर फंड से होगा अन्य स्कूलों का कायाकल्प ग्राम प्रधान के द्वारा किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.