उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ फाइन आर्टस में पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट कार्यशाला का हुआ आयोजन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फाईन आर्ट्स एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से में एक दिवसीय ‘‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया.
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फाईन आर्ट्स एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से में एक दिवसीय ‘‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 भावना सिंह, सहायक आचार्य, अंग्रेजी विभाग, सीएसजेएमयू रहीं, जिन्होंने छात्र/छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अन्तर्गत लीडरशिप क्वालिटी, स्किल डेवलपमेंट, कम्यूनिकेशन आदि विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान समय में बाजार और सोसाइटी की जरूरतों के मुताबिक खुद को ढालने के लिए कई टिप्स सुझाये। उन्होंने कहा कि छात्र अपने ज्ञान और कौशल को अपने प्रजेंटेशन के माध्यम से बेहतर परिणाम लाने वाले कर सकते है। अब प्रायः सभी इंस्टीट्यूट इस तरह के कार्यक्रमों को तरजीह देने लगे हैं। पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला में इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स के विभागाध्यक्ष, डॉ0 सचिव गौतम, कार्यशाला के संयोजक शुभम वर्मा, डॉ ऋचा मिश्रा, राज कुमार सिंह, डॉ0 बृजेश स्वरूप कटियार आदि मौजूद रहे।