सीएसजेएमयू में कैम्पस प्लेसमेंट में छह छात्रों का हुआ चयन
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्लेसमेन्ट सेल द्वारा छात्रों के चयन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान वेलनेस लिमिटेड कम्पनी ने बायोटेक एवं फार्मेसी विभाग के छात्रों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में उत्तीर्ण 6 छात्रों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
कानपुर,अमन यात्रा ।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्लेसमेन्ट सेल द्वारा छात्रों के चयन हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दुस्तान वेलनेस लिमिटेड कम्पनी ने बायोटेक एवं फार्मेसी विभाग के छात्रों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में उत्तीर्ण 6 छात्रों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रों की इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। चयनित अभ्यर्थियों में अर्पिता (एम.एस.सी. बायोटेक), संस्कृति पाण्डेय (एम.एस.सी. बायोटेक), शिखर वर्मा (फार्मेसी), शालिनी श्रीवास्तव (एम.एस.सी. बायोटेक), अंशू गौतम (फार्मेसी) एवं इशिता पाण्डेय (बी.एस.सी. बायोटेक) शामिल ह।
इस अवसर पर प्लेसमेंट इंचार्ज राशि अग्रवाल ने चयनित छात्रों से कहा कि कठिन से कठिन परस्थितियों में भी अपना सौ प्रतिशत देने से कभी पीछे नही हटना, क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है, जो अंत तक अपने लक्ष्य को लेकर प्रयास करते रहते है। उन्होंने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में छात्रों के पठन-पाठन से लेकर रोजगार तक के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। चयन प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया एवं डॉ. प्रशान्त त्रिवेदी ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर करने के लिए आवश्यक टिप्स भी सुझाये।