उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

सीएसजेएमयू में सड़क सुरक्षा के विषय पर सेमिनार आयोजित

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल कैडेट कार्पस की 17वीं गर्ल्स यूपी बटालियन एवं स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ’सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं विश्व पृथ्वी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

Story Highlights
  • -17वीं यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उठाये पर्यावरण और यातायात संबंधी मुद्दे

कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में नेशनल कैडेट कार्पस की 17वीं गर्ल्स यूपी बटालियन एवं स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ’सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं विश्व पृथ्वी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में लगातार ऐसे कार्य हो रहें है, जो पृथ्वी को संरक्षित रखने में जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में भागते हुए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को भी याद रखना होगा, जिससे पर्यावरण तथा मनुष्य के बीच संतुलन बना रहे। उन्होंने पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि सम्पूर्ण जीवन पेड़ मौन रहकर हमें फल, फूल, छाया आदि कई चीज़े प्रदान करते है, अतः हमें इनकी अपने संतान की भांति ध्यान रखना चाहिए। कानपुर नगर के ए.सी.एम.ओ. डॉ. सुबोध प्रकाश ने विश्व पृथ्वी दिवस के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं की बीच साझा की। उन्होंने पृथ्वी के महत्व को समझाते हुए इसकी रक्षा करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

ए.सी.पी. दिनेश शुक्ला ने यातायात सुरक्षा के नियमों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलायें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगायें। यातायात प्रशिक्षक शिव सिंह चोखर ने अत्यंत सरल भाषा में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे जानकारी दी।

इस मौके पर नेशनल कैडेट कार्पस 17वीं गर्ल्स यूपी बटालियन की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात और पर्यावरण संबंधी बहुत से मुद्दों पर जानकारी साझा की। मंच का संचालन एन.सी.सी. कैडेट 17वीं गर्ल्स यूपी बटालियन की इंचार्ज अर्पणा कटियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डॉ. दिग्विजय शर्मा ने किया। इस मौके पर सह-निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. वर्षा प्रसाद, डॉ. के.के. पाण्डेय, डॉ. सिधांशु राय, डॉ. राम किशोर एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button