उत्तरप्रदेशऔरैया
सीओ ने धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ की बैठक
सहायल थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना परिसर में धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की गई।

सहायल,औरैया। सहायल थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना परिसर में धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी बकरीद समेत पड़ने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करते रहने का थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने आग्रह किया।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कस्वा व क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी से आगामी बकरीद के त्योहार समेत पड़ने वाले अन्य त्यौहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र यादव ने कहा कि कस्वा व क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि आगामी बकरीद के त्योहार पर कोई भी नई पंरपरा न डालें और आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाएं ताकि एकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी , प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर रखा है। किसी भी तरह का महौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर इदरीश खां, गुड्डू खाँ, जबराइल खांँ, सोनु अली ,असलम खाँन समेत कस्वा क्षेत्र के धर्मगुरु और नागरिक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.