सीडीओ ने विकासखंड राजपुर तहसील सिकंदरा में संचालित गुरुदही बुजुर्ग गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड राजपुर में संचालित गुरुदही बुजुर्ग गौशाला का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थिति मिले .

- गौवंश आश्रय स्थल में साफ़-सफाई , हरा चारा, भूसा एवं पीने के पानी आदि की समस्त व्यवस्थाएं रखे दुरुस्त, गौशाला में न होने पाए किसी भी प्रकार की कोई कमी:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड राजपुर में संचालित गुरुदही बुजुर्ग गौशाला का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थिति मिले , निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गौशाला में 315 पशु मौके पर है.
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में वर्षा को द्रष्टिगत रखते हुए गौशाला में जल भराव की स्थिति न होने पाए साथ ही गौशाला में नियमित साफ़-सफाई आदी का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाए, उन्होंने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नियमित गौवंश आश्रय स्थल का निरिक्षण करते हुए गौवंश को समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराये साथ ही गौवांशों की देख रेख हेतु केयर टेकर की उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगा दिया जाए जिसमें नाम, समय मोबाइल नंबर अंकित रहे तथा गौवंशो को समय से हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए । साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित कोई भी गौवंश बिना ईयर टैगिंग के न पाया जाए साथ ही गौवंश आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गौवांशों की चिकित्सा आदि का नियमित अनुश्रवण पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.