सीडीओ सौम्या की विशेष पहल से ग्राम पंचायत जलालपुर के ग्रामवासियों द्वारा खाद के गड्ढो का कराया गया निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी महोदया सौम्या पाण्डेय द्वारा जन चौपाल लगाकर वहां दी गयी प्रेरणा के फलस्वरूप रोड एवं घरों के बहार पर फेकें जाने वाले घूरो के निस्तारण के लिए खाद के गड्ढो का निर्माण कार्य कराया गया जिसे शीघ्र ही ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा.
- सीडीओ सौम्या द्वारा जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण वासियों को किया गया था प्रेरित
कानपुर देहात,अमन यात्रा। ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जन चौपाल लगाकर वहां दी गयी प्रेरणा के फलस्वरूप रोड एवं घरों के बहार पर फेकें जाने वाले घूरो के निस्तारण के लिए खाद के गड्ढो का निर्माण कार्य कराया गया जिसे शीघ्र ही ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़े- सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति की बैठक में धर्मार्थ कार्यों पर हुई चर्चा
जिससे ग्रामीण सड़क के किनारे गोबर, कूडा इत्यादि न फेंके , इस बात के लिए सम्बंधित ग्रामीणों से ग्राम प्रधान निधि कटियार, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार, सचिव मनोज कनौजिया द्वारा आपसी विचार विमर्श करते हुए सहमति ली गयी और सभी ने स्वच्छता के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना की तथा मुख्य विकास अधिकारी को विशेष धन्यवाद भी दिया जिनकी प्रेरणा स्वरूप यह कार्य संपन्न हुआ है।