सीडीओ सौम्या ने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा, दिखाए सख्त तेवर
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विकास भवन के सभागार कक्ष में की।

- राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर ब्लॉक झींझक, एवं राजपुर के लेखाकारों का रोका वेतन, चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश
- पात्र लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए:सीडीओ
कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विकास भवन के सभागार कक्ष में की। इस बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे। इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की जाती है इसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी उक्त योजना में लकर जो लक्ष्य दिया गया है इसे पूर्ण करें।
वहीं जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश यादव ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जो आवास अभी अपूर्ण है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा उसकी जीओ टैंग फोटो भी अपलोड की जाये, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में द्वितीय किस्त भी पात्र लाभार्थियां को शीघ्र भेजी जाये जिससे कि आवास शीघ्र पूर्ण किये जा सके। वही खंड विकास अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर उनका वेतन रोकते हुए चेतवानी जारी किये जाने के निर्देश दिए साथ ही राजपुर के सहायक लेखाकार राम बाबु गौतम एवं झींझक के लेखाकार कमल बाबु द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाहन ठीक से न किये जाने एवं राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनका वेतन रोकते हुए चेतावनी जारी किये जाने के दिए निर्देश दिए । वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए बताया गया कि झींझक में सबसे ज्यादा 100 दिन के कार्य में कमी आयी है तथा तीन ग्राम पंचायत भी कम हुई है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश दिये है,
ये भी पढ़े- हमीरपुर आपदा सहायता ग्रुप की टीम ने बाढ़ पीड़तों का लिया जायजा
इसी प्रकार राजपुर, सन्दलपुर, सरवनखेडा, मैथा, डेरापुर, अमरौधा, अकबरपुर में मजदूरों के 100 दिन के कार्य में कमी आयी है, इस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम दिया जाये जिससे कि उनको किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर पीडी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.