कानपुर देहात

सीडीओ सौम्या ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आईटीआई के वीसी एवं एमआईएस के साथ की वर्चुअल बैठक

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आईटीआई के वीसी एवं एमआईएस के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें आईटीआई के एमआईएस, आईटीआई के कर्मचारी व अधिकारीगण जुडे थे।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आईटीआई के वीसी एवं एमआईएस के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें आईटीआई के एमआईएस, आईटीआई के कर्मचारी व अधिकारीगण जुडे थे। इस बैठक का उद्देश्य था बच्चों को कोविड के सम्बन्ध में एक महीने का प्रशिक्षण कराना, जिससे वह तकनीकी और चिकित्सा मूल्यांकन करने के रूप में दक्ष हो सके, इसमें डिप्टी सीएमओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
जिसमे उनका सहयोग बच्चों को मिलता रहे, उनका अनुभव और उनकी कुशलता से बच्चे कोविड के सम्बन्ध में बारीकियों से परिचित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी का मानना है कि इन बच्चों की कुशलता को निखारने की जरूरत है, जिससे आपदा के समय यह बच्चे समाज के लिए मदद्गार साबित हो सके, क्योकि प्रशासन और समाज के अन्य जिम्मेदार लोगों के समन्वय से ही इस तरह की आपदाओं को नियंत्रित किया जा सकता है, चूंकि इस दौरान कुशलता की जरूरत होती है.
इसी लिए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण के माध्यम से इन  बच्चों की कुशलता को निखारने पर बल दिया, मुख्य विकास अधिकारी की यह पहल निश्चित रूप से सराहनी और प्रशंसनीय है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button