सीडीओ सौम्या ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यरत डीएमएम एवं बीएमएम की समीक्षा बैठक,दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कानपुर देहात के समस्त डीएमएम एवं बीएमएम की समीक्षा बैठक की गई।

- स्वयं सहायता समूहों का गठन एवं समूह एमआईएस का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत कराएं पूर्ण : सौम्या पाण्डेय
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कानपुर देहात के समस्त डीएमएम एवं बीएमएम की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक मिशन मैनेजर बीनू, मनोज,ज्ञान प्रकाश एवं रवीन्द्र को ससमय समूह गठन एवं समूह एमआईएस करने के निर्देश दिए साथ ही साथ बीएमएम को निर्देश दिए गए कि आईसीडीएस द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं राशन को समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों तक बिना किसी विलम्ब के पहुंचाया जाए।
उन्होंने उपायुक्त स्वत: रोजगार को निर्देश दिए कि दिनांक 06 फ़रवरी 2023 से जनपद में होने वाले इन्वेस्टर समिट में स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगवाए जाए साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मार्केटिंग और उनकी सीधी बिक्री भी की जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.