G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

सीडीओ सौम्या ने विकास कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि कार्यो की समीक्षा की गयी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि कार्यो की समीक्षा की गयी। मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह योजना मजदूरों के भरण पोषण से सम्बन्धित है इसीलिए इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का पंजीकरण कराकर 100 दिन के रोजगार की गारण्टी उनकों प्रदान किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि श्रमिकों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करये,अनावश्यक डिमांड दर्ज व शुन्य MR की फीडिंग न करे साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिला को मेट के रूप में नियुक्ति करते हुए 20 श्रमिक पर एक मेट नियुक्ति करे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जिओ टैगिंग का कार्य अवश्य किया जाए साथ ही साथ श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए मनरेगा कार्यों में गतिशीलता लायी जाए जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य चलता रहे, गत वर्षो के अपूर्ण कार्य पूर्ण करे, रिजेक्टेड ट्रांसक्शन, एकाउंट वेलिडेशन का कार्य शीघ्र समाप्त करे, साथ ही निर्देशित किया कि अभी से लक्ष्य के सापेक्ष तालाब, मेड बंदी, समतलीकरण आदि के एस्टीमेट तैयार करे।

ये भी पढ़े-  जिलाधिकारी जेपी सिंह ने की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

नगर पंचायत में शमिक ग्राम पंचायतों के कार्य पूर्ण एवं श्रमिको का भुगतान शेष न होने का प्रमाण पत्र प्रेषित करें ताकि उन ग्राम पंचायतों को नरेगा साइट से हटाया जा  सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिन ब्लाकों में समूहों का गठन नही किया गया है वहां पर समूहों का गठन अवश्य कर लिया जाये, इससे समूह की महिलाओं के अन्दर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी ही साथ ही उनकी आर्थिक जरूरते भी पूरी होगी, समूहों की महिलाओं को बैकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जरूरी है कि बैंक के मैनेजर समूह की महिलाओं के खाता इत्यादि खोलने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें।

ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या पांडे ने कायाकल्प योजना की समीक्षा, दिये निर्देश

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक बड़ी ग्राम पंचायत में बाजार हाट का निर्माण अवश्य करा ले, जिससे किसानों को अपने उत्पादों के लिए आसानी से नजदीक ही बाजार उपलब्ध हो जायेगी साथ ही ब्लाक के लोगों को निकट ही हरी सब्जियों इत्यादि की उपलब्धता हो सकेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में दो-दो मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जाये, इसीक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जो कार्य अभी लंबित है उसे शीघ्र पूरा किया जाये तथा इस योजना में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में  गौ-संवर्धन योजना के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार करते हुए आगामी कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण कर लें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीएम पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 33 उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला,देखे लिस्ट

कानपुर देहात। जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया… Read More

46 minutes ago

मन्हापुर स्कूल का मर्जर हुआ रद्द… स्कूल पहुंच कर चहक उठे बच्चे, ग्रामवासियों ने जाहिर की खुशी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर (विलय) को लेकर उठे विरोध के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई… Read More

2 hours ago

अप्रशिक्षित शिक्षकों को बाहर निकालने के लिए क्या सरकार ने चली है कोई चाल

एक सितंबर को सुप्रीमकोर्ट का ऐसा निर्णय आता है जिसके तहत देश के लाखों-लाख परिषदीय शिक्षकों के सामने अंधेरा ही… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवक लापता

पुखरायां।कानपुर देहात में थाना रनियां पुलिस ने सोमवार को लापता हुए युवक को कड़ी मशक्कत कर महज कुछ ही घंटों… Read More

16 hours ago

स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई, प्रहलादपुर गांव में बुखार से मृत्यु की सूचना पर हुई जांच

कानपुर देहात: मलासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में बुखार से हुई मौतों की खबर मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने… Read More

17 hours ago

मंगलपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित नाबालिग युवती के साथ दो वर्षों से… Read More

18 hours ago

This website uses cookies.