सीडीओ सौम्या ने सुनी जन समस्याएं, वही कराया समस्याओं का निस्तारण
उन्होंने कहा कि जो योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को लाभान्वित किया जाए तथा तहसील में जो प्रकरण लंबित है
अकबरपुर कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अकबरपुर में जन समस्याएं सुनी। कुल 26 शिकायते प्राप्त जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन के शीर्ष प्राथमिकता में से एक हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा जो शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत प्रार्थना पत्र दिया जाता है उसका समय से निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जो योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को लाभान्वित किया जाए तथा तहसील में जो प्रकरण लंबित है उसका निस्तारण हर हाल में हो तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं संबंधित शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाए व समय से निस्तारण हो। अनुपस्थित अधिकारियो का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।