सीडीओ सौम्या पांडे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की, की समीक्षा दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित मनेथू गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है इसको लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :   मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित मनेथू गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है इसको लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें, उन्होंने इसके लिए विभागवार आये हुए अफसरों से उनके द्वारा इस गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सबसे पहले उन्होंने प्रान्तीय खण्ड-1 आये एई से सात दिन के अन्दर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दूर कराने की बात कही, इसी तरह जीएमडीआईसी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि यहां स्वतः रोजगार कैम्प लगायेंगे जिससे यहां के युवकों की बेरोजगारी को दूर किया जा सके, जबकि उपनिदेशक कृषि ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा जो भी लाभ किसानों को दिया जा रहा है या सरकार द्वारा जो योजनायें किसानों के लिए चलायी जा रही हैं उसकी हम सम्पूर्ण जानकारी एवं कार्ययोजना बनाकर इस गांव के कृषकों को लाभान्वित करेंगे।
वहीं जिला सेवायोजना अधिकारी अंजलि शर्मा ने बताया कि यहां पर हम स्वरोजगार हेतु यहां के युवकों को प्रशिक्षित भी करेंगे व जागरूक भी बनायेंगे, जबकि क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि एक आदर्श गांव की विशेषता होती है कि इसके लिए हम युवाओं के अन्दर प्रोत्साहन पैदा करेंगे, जबकि डॉ एपी वर्मा ने कहा कि हम सम्पूर्ण चिकित्सा सुविधाओं को  इस गांव के लोगों को उपलब्ध करायेंगे, जिससे कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ न हो। जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा यहां पर हम स्मार्ट कक्षाओं की शुरूआत करेंगे जिससे इस गांव को स्मार्ट गांव के रूप में शिक्षा के मामले में बदला जा सके। जबकि वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने कहा कि इस गांव में हम मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना करेंगे जिससे इस गांव कि महिलायें इसका लाभ उठा सकें।
इस प्रकार से सभी अधिकारियों ने इस गांव को एक आदर्श गांव बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी इस कार्ययोजना पर अमल करें साथ ही इस महत्वपूर्ण बैठक में जो भी अधिकारी अनुपस्थित रहे उनको स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये साथ ही उनका वेतन रोकने के भी आदेश दिये। इस बैठक में पीडी दिनेश यादव, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपनिदेशक विनोद कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला सेवायोजन अधिकारी अन्जली शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

खालागांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयकारे

संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…

2 hours ago

बरौला उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…

2 hours ago

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,छः के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…

18 hours ago

तोड़फोड़ के जोड़ विषय पर नवाचार कार्यशाला

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…

20 hours ago

वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…

20 hours ago

अमरौधा में दुर्गा विसर्जन यात्रा में बड़ा हादसा, जर्जर छज्जा गिरने से चार श्रद्धालु लहूलुहान

कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…

21 hours ago

This website uses cookies.