उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों को मिलेगा सेवांत लाभ, आदेश जारी
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक एवं कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब उनके सेवांत लाभ का भुगतान उन्हें सेवानिवृत्ति के साथ ही हो जाएगा।
- 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों/कर्मचारियों के पेंशन, बीमा एवं जीपीएफ आदि का समय से होगा भुगतान
अमन यात्रा, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक एवं कर्मियों के लिए खुशखबरी है। अब उनके सेवांत लाभ का भुगतान उन्हें सेवानिवृत्ति के साथ ही हो जाएगा। वित्त नियंत्रक शिवराम ने इस बाबत सभी बीएसए और समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी से 31 मार्च 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों की सूची मांगी है ताकि उनकी सेवानिवृत्ति से संबंधित कागजातों की तैयारी पहले ही कर ली जाए। वित्त नियंत्रक ने लिखा है कि प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके सेवांत लाभ के भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है जिसके कारण उन्हें जीवन निर्वाह करने में आर्थिक अभाव का सामना करना पड़ता है।
यही नहीं इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मियों के द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के पश्चात विभाग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस परिस्थिति में उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मी या शिक्षक जो 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं को चिह्नित कर उनका रजिस्टर संधारण किया जाए तथा प्रत्येक माह संधारित रजिस्टर का अवलोकन कर सेवानिवृत्ति से संबंधित कागजातों की तैयारी कर ली जाए ताकि सेवानिवृत्ति तिथि को ही उनको देय राशि का भुगतान हो सके एवं उनके पेंशन एवं अन्य कागजातों को ससमय महालेखाकार को भेजा जा सके जिससे प्रथम वरीयता के आधार पर उनके समस्त देयकों का भुगता