G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने की माँग

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। देशभर के लाखों सेवारत शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 01 सितम्बर 2025 के उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

संगठन के आवाहन पर हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं माती ओवर ब्रिज के नीचे एकत्रित हुए वहां से एक रैली के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। उपस्थित हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ नारेबाजी कर तख्तियां लहराईं। ज्ञापन रैली का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि एबीआरएसएम के तत्वाधान में 15 सितम्बर को पूरे भारत 780 जनपदों में एक साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है।

जिला महामंत्री सुनील सचान ने न्यायालय के इस निर्णय को केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरटीई अधिसूचना 27 जुलाई 2011 को लागू होने से इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसका प्रभाव न पड़ना न्यायसंगत होगा। जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने और लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाने की माँग की। जिला अध्यक्ष महिला संवर्ग ज्योत्सना गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश इस प्रत्येक शिक्षक की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, महेंद्र कुमार, डा इंद्र कुमार, पुनीता पालीवाल, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, देवेंद्र तिवारी, अमित तिवारी, राघवेंद्र सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, सुभाष दीक्षित, आलोक गुप्ता, हरिओम दीक्षित, मयंक मिश्रा, नीरज गुप्ता, जितेंद्र कुमार पांडेय, समरान खान, जयशंकर द्विवेदी, वरुण बाजपेई, मयंक त्रिपाठी, गौरव मिश्रा, प्रताप सिंह, श्वेता शुक्ला, रचना सचान, प्रीती पटेल, अर्चना दिवाकर, जया उपाध्याय, अनुपम प्रजापति, संजय दुबे, रेखपाल, प्रदीप त्रिपाठी, अल्का, कामना, मधु, शालिनी, दीपिका, राजनाथ द्विवेदी, अभयदीप मिश्र, गोपाल मिश्रा, नरेंद्र सिंह, उमेश राठौर आशुतोष त्रिपाठी, अतुल शुक्ला, अजय तिवारी, सुनील गुप्ता, रामेंद्र सिंह, अंकुर पुरवार, अंशुल गुप्ता, शैलेश त्रिपाठी, शुचि मालवीय, अल्पना चौरसिया, ममता सिंह, पूजा, प्रियंका, ज्योति, सारिका, शिल्पी गुप्ता, पूनम, नीतू, अनुराधा, क्षमा, अशोक कुशवाहा, गौरव सिंह, विनोद, अमित द्विवेदी, सुनील दत्त, मुकेश बाबू, के के गुप्ता आलोक शर्मा, धर्मेंद्र यादव महाराज सिंह, ज्ञान बाबू, समेत जनपद के हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़े- राजकीय आईटीआई पांडु नगर में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ी

Author: aman yatra

Tags: अंकुर पुरवारअजय कुमार गुप्ताअजय तिवारीअतुल शुक्लाअनुपम प्रजापतिअनुराधाअभयदीप मिश्रअमित तिवारीअमित द्विवेदीअर्चना दिवाकरअल्काअल्पना चौरसियाअंशुल गुप्ताअशोक कुशवाहाआजीविका संकटआलोक गुप्ताउमेश राठौर आशुतोष त्रिपाठीएबीआरएसएमकानपुर देहातकामनाके के गुप्ता आलोक शर्माक्षमागोपाल मिश्रागौरव मिश्रागौरव सिंहजयशंकर द्विवेदीजया उपाध्यायजितेंद्र कुमार पांडेयज्ञान बाबूज्ञापनज्योतिटीईटीडा इंद्र कुमारदीपिकादेवेंद्र तिवारीधर्मेंद्र यादव महाराज सिंहनरेंद्र सिंहनीतूनीरज गुप्तापुनीता पालीवालपूजापूनमप्रताप सिंहप्रदर्शनप्रदीप त्रिपाठीप्रधानमंत्रीप्रियंकाप्रीती पटेलमधुममता सिंहमयंक त्रिपाठीमयंक मिश्रामहेंद्र कुमारमुकेश बाबूरचना सचानराघवेंद्र सिंहराजनाथ द्विवेदीरामेंद्र सिंहराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्गरेखपालरैलीवरुण बाजपेईविनोदशालिनीशिक्षक पात्रता परीक्षाशिक्षक विरोधशिल्पी गुप्ताशुचि मालवीयशैलेश त्रिपाठीश्वेता शुक्लासंगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदीसंजय कुमार त्रिपाठीसंजय दुबेसंत कुमार दीक्षितसमरान खानसारिकासुनील गुप्तासुनील दत्तसुप्रीम कोर्टसुभाष दीक्षितसेवा-सुरक्षाहरिओम दीक्षित
aman yatra

Recent Posts

कौरु जलालपुर में किसानों के लिए उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More

42 minutes ago

सपा नेता नरेन्द्र पाल सिंह ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की

कानपुर देहात: आज, विधानसभा भोगनीपुर के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह 'मनुभैया' ने क्षेत्र के… Read More

1 hour ago

सपा नेता लाखन सिंह यादव का 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव लाखन सिंह यादव का 70वां जन्मदिन आज पुखरायां के न्याय पंचायत सराय… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कल होगा खिलाड़ियों का ट्रायल

कानपुर देहात में खेल निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश पर फुटबॉल और टेबल टेनिस खिलाड़ियों के लिए जिला और मंडल… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव,नहीं हो सकी पहचान

कानपुर देहात में आज एक अज्ञात बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को… Read More

2 hours ago

भोगनीपुर तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की बैठक

आवारा पशुओं और खाद की समस्या से निजात दिलाने का छाया रहा मुद्दा पुखरायां। भोगनीपुर तहसील परिसर में सोमवार को… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.