इटावाफ्रेश न्यूज
डीएफसी ट्रैक पर फिर हुआ हादसा, मालगाड़ी पलटने से छह डिब्बे डिरेल
डीएफसी यानी डेडिकेटिड फ्रेट कारीडाेर पर सोमवार की शाम को फिर हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पर टूंडला से कानपुर जा रही मालगाड़ी के दो हिस्से हो गये। मालगाड़ी बीच से बंट गई और इंजन सहित कई डिब्बे आगे चले गये जबकि पीछे के डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त हो गये।
