G-4NBN9P2G16
लखनऊ / कानपुर देहात। सत्र 2022-23 से सभी परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट स्कूल ग्रांट दी जा चुकी है। इसके तहत स्कूलों ने क्या कार्य कराया है उसका विवरण अब स्कूलों को देना होगा। यह विवरण फाइल में बंद नहीं होगा बल्कि स्कूल की दीवार को पेंट कराकर उसपर अंकित कराना है। ऐसा इसलिए कि व्यय धनराशि में पारदर्शिता बनी रहें और स्कूल में कराए गए कार्यों की जानकारी आसपास के लोगों को भी हो। प्रत्येक विद्यालय में भवन की दीवार पर कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट के मद में उपलब्ध एवं व्यय की जाने वाली धनराशि का वर्षवार एवं मदवार विवरण पेन्ट कराया जायेगा।
ये भी पढ़े- बैंककर्मियों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप
इसके लिए महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पत्र में लिखा है कि विभिन्न जनपदों में विद्यालयों के भ्रमण के दौरान यह प्रकाश में आया है कि कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट व्यय का विवरण दीवार पर पेन्ट नहीं कराया गया है, न ही समुचित रूप से अभिलेखीय रख-रखाव किया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यन्त असन्तोषजनक है।
ये भी पढ़े- अवैध कब्जेदारों ने पुनः जमीन पर किया अवैध कब्जा, पीडिता ने लगाई गुहार
पुनः निर्देशित किया जाता है कि कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट से व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों से पूर्व का एवं पश्चात का फोटोग्राफ विद्यालय में सरंक्षित रखा जाये तथा प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध डीसीएफ पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराया जाये। साथ ही प्रत्येक विद्यालय भवन की दीवार पर कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट मद में उपलब्ध एवं व्यय होने वाली धनराशि का वर्षवार एवं मदवार विवरण पेन्ट कराया जाये। इस हेतु ऐसी दीवार का चयन किया जाये जो जनसामान्य के लिये सहजता से दृश्यमान हो। निर्देशों का कड़ाई से शत-प्रतिशत अनुपालन हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.