स्कूल खुलने तक मिल जाएगी डीबीटी की सहायता राशि
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट्स ट्रांसफर (डीबीटी) की आर्थिक सहायता राशि जून में मिल सकती है। विभाग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग प्रोन्नत विद्यार्थियों का ब्योरा तैयार करने में जुटा है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1925 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.43 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा से लेकर यूनिफॉर्म और जूता-मोजा आदि के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट्स ट्रांसफर (डीबीटी) की आर्थिक सहायता राशि जून में मिल सकती है। विभाग ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग प्रोन्नत विद्यार्थियों का ब्योरा तैयार करने में जुटा है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1925 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.43 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा से लेकर यूनिफॉर्म और जूता-मोजा आदि के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। यह विद्यार्थी यूनिफॉर्म में विद्यालय जा सकें इसके लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
विभाग प्रोन्नत विद्यार्थियों का ब्योरा तैयार करने में जुटा है। वहीं नव प्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आधार कार्ड बनवाने व बैंक से लिंक कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि परिषदीय विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विद्यार्थियों को समय से डीबीटी की सहायता राशि मिल सके, इसके लिए प्रोन्नत विद्यार्थियों का डाटा तैयार कराया जा रहा है।