दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिडंत, एक की मौत, चार घायल
रनिया थाना क्षेत्र के रायपुर ओवर ब्रिज के समीप रविवार की देर रात बारा बिजली घर से अपने घर लौट रहे संविदा कर्मी की बाइक आमने सामने भिड़त हो गई, जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

- मृतक शिवेंद्र कुशवाहा बारा बिजली घर में संविदा में कंप्यूटर आपरेटर था।
रनिया। रनिया थाना क्षेत्र के रायपुर ओवर ब्रिज के समीप रविवार की देर रात बारा बिजली घर से अपने घर लौट रहे संविदा कर्मी की बाइक आमने सामने भिड़त हो गई, जिसमें बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस चारो घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के दौरान संविदा कर्मी की मौत हो गई।
सरवनखेड़ा ब्लॉक के लोधीपुर निवासी बैजनाथ कुशवाहा के बेटा शिवेंद्र कुशवाहा बारा बिजली घर में संविदा में कंप्यूटर आपरेटर था। देर रात वापस आते समय वह अपने साथी अनुरूद चौरसिया बाइक से घर लोधीपुर जा रहा था। रायपुर ओवरब्रिज पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार रनियां ब्रजकिशोर और नीलेश यादव की आमने सामने भिड़त हो गई। चारो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारो को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने शिवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इस संबध में रनिया एसओ महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.