स्थानीय विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कारगुजारी से परेशान उपभोक्ता ने सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज करवाई शिकायत
स्थानीय विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कारगुजारी से परेशान उपभोक्ता ने सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज की शिकायत तथा बिना लेनदेन के कार्य न करने का भी लगाया आरोप।
मौदहा,हमीरपुर,अमन यात्रा :स्थानीय विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कारगुजारी से परेशान उपभोक्ता ने सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज की शिकायत तथा बिना लेनदेन के कार्य न करने का भी लगाया आरोप।कस्बा के पूर्वी तरौस निवासी विद्युत उपभोक्ता हमीद खां पुत्र हबीब खां ने सीएम शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसका विद्युत कनेक्शन होने के बाद वह बराबर बिल भी जमा करता आ रहा है और बीते 10 दिनों पूर्व उसका मीटर किन्ही कारणों वश खराब हो गया .
जिसकी सूचना उसने विभाग के उपखंड अधिकारी तथा अवर अभियंता को लिखित तौर पर दी थी परंतु अभी तक उसका मीटर न बदला गया और न ही सही कराया गया अपितु मीटर जांचने के बहाने लगातार चक्कर लगवा रहे हैं जिससे इस उमस भरी गर्मी में उसका परिवार परेशान हो गया है वही उपभोक्ता ने बताया कि चक्कर रुपयों के लेन-देन का है विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर बिना लेनदेन के कोई कार्य न करने का भी आरोप लगाया है।