जब से एनएसएस स्नातकोत्तर के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। छात्र लगातार इसकी मांग कर रहे थे। खेल मंत्रालय ने सत्र 2021 से स्नातकोत्तर कोर्स को भी एनएसएस से जोड़कर उनकी राह आसान कर दी है। सीएसजेएमयू से संबद्ध 50 डिग्री काॅलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई है। इनमें अध्ययरत बीए, बीएससी व बीकाॅम के छात्रों को एनएसएस शिविर के तहत दो वर्ष तक विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेने का अवसर मिलता है। वह एक वर्ष में 120 घंटे इन क्रियाकलापों मेें प्रतिभाग करते हैं।

इन शिविरोें के माध्यम से छात्र छात्राएं गांव गांव जाकर प्रौढ़ शिक्षा, अक्षर ज्ञान, साफ सफाई व जागरूकता अभियान चलाते हैं। पीपीएन डिग्री काॅलेज के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. एके सिंह ने बताया कि शिविर के बाद छात्र छात्राओं को जो प्रमाण पत्र मिलता है वह बीएड समेत कुछ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में 10 अंकों का लाभ देता है। इसके अलावा दूसरे प्रदेशों में पुलिस समेत कुछ अन्य भर्तियों में इस प्रमाण पत्र का फायदा छात्र छात्राओं को मिलता है।अभी तक स्नातक के छात्र छात्राएं ही इस शिविर में भाग ले सकते थे। इस वर्ष से स्नातकोत्तर के छात्रों को मौका दिया जा रहा है जिससे सीएसजेएमयू व उससे संबद्ध डिग्री काॅलेजों में अध्ययनरत 20 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।