जब से एनएसएस स्नातकोत्तर के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। छात्र लगातार इसकी मांग कर रहे थे। खेल मंत्रालय ने सत्र 2021 से स्नातकोत्तर कोर्स को भी एनएसएस से जोड़कर उनकी राह आसान कर दी है। सीएसजेएमयू से संबद्ध 50 डिग्री काॅलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई है। इनमें अध्ययरत बीए, बीएससी व बीकाॅम के छात्रों को एनएसएस शिविर के तहत दो वर्ष तक विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेने का अवसर मिलता है। वह एक वर्ष में 120 घंटे इन क्रियाकलापों मेें प्रतिभाग करते हैं।
कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ‘सीएसजेएमयू’ के स्नातकोत्तर छात्र भी अब राष्ट्रीय सेवा योजना ‘एनएसएस’ शिविर का हिस्सा बन सकेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने नए नियम के तहत एमए, एमएससी व एमकाॅम के छात्रों के लिए इसके द्वार खोल दिए हैं। अभी तक स्नातक के छात्र ही इस शिविर में भाग ले सकते थे। शिविर करने वाले छात्र छात्राओं को बीएड प्रवेश परीक्षा व नौकरी में 10 अंकों का लाभ मिलता है, इसलिए स्नातक के छात्र छात्राएं इसके लिए उत्साहित रहते थे।