स्वतंत्रता दिवस : सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा में सुंदर सा नृत्य बना चर्चा का विषय
नगर पंचायत अमरौधा कानपुर देहात में स्वंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया अधिशासी अधिकारी नीति त्रिपाठी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत अमरौधा कानपुर देहात श्रीमती अनीसा बेगम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

- अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भारत माता की झांकी दिखाई
अमन यात्रा, पुखरायां : नगर पंचायत अमरौधा कानपुर देहात में स्वंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया अधिशासी अधिकारी नीति त्रिपाठी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत अमरौधा कानपुर देहात श्रीमती अनीसा बेगम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. वहीं पुखरायां की शान अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के कलाकारों ने भारत माता की झांकी दिखाई और वहीं सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा में सुंदर सा नृत्य किया,लखनऊ से पधारी टीम नृत्य अनुभव ने सर्व प्रथम प्रस्तुति दी श्री रामचंद्र कृपाल भज़ मन हरण भव भय में कत्थक नृत्य में भाव प्रस्तुति दी.
वहीं नृत्य अनुभव टीम से अनुभव श्रीवास्तव ने नारी शक्ति की प्रस्तुति दी, वहीं अंशिका रचना ने रंगी सारी गुलाबी चुनरिया में प्रस्तुति दे कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर करदिया, वहीं अर्जुन और गौरव ने मेरी माटी मेरा देश में नृत्य करके समा बांध दी कलाकारो ने , वहीं मंगल पांडेय की झांकी दिखाई आलोक ने, शिवम्,खुशी,सागर,रजत,आदित्य,गुनगुन ने राधा किशन की झांकी कान्हा मोर बन आयो में सुंदर सी झांकी दिखाई वहीं अंशिका आर्ट झांकी एंड जागरण ग्रुप के संयोजक वैभव श्रीवास्तव, संचालक एस के चित्रांसी,कब्बाली कलाकार देवेश यादव, और मंच संचालन कर रहे थे वहीं सी पी सिंह भारतीय, वहीं मौजूद नीति त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, अनीसा बेगम, बल्लू राम कश्यप, परवेश, मोहम्मद कामिल, मकबूल, शीलम देवी , दीपक सविता, बृजेन्द्र सविता, राजेन्द्र कुमार, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.