स्वयं सेवको दिया गया प्रशिक्षण।
महोदया के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के सहयोग से जनपद में आपदाओं के दौरान सहयोग हेतु स्वयं सेवक तैयार किए जा रहे है।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां l महोदया के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के सहयोग से जनपद में आपदाओं के दौरान सहयोग हेतु स्वयं सेवक तैयार किए जा रहे है। उक्त प्रशिक्षण के अंतरगर्त जनपद में तहसील भोगनीपुर तथा सिकंदरा के 50- 50 स्वयं सेवक,गोताखोर,नवीको, को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के दल के प्रमुख श्री चंदेश्वर द्वारा अवगत कराया गया की समस्त प्रतिभागियों को आपदाओं में बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा हैं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सभी प्रतिभागियों को मेडिकल प्रेपरेडनेस जैसे सी. पी. आर, ब्लीडिंग कण्ट्रोल, रेस्क्यू मेथड्स आदि के बारे में अवगत कराया गया।
उक्त अभियान के बारे में श्री अश्वनी वर्मा, आपदा विशेषज्ञ, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ के सहयोग से आपदाओं से सम्बंधित प्रेपरेडनेस व् रिस्पांस हेतु स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जा रहा इन्हे सर्पदंश,बाढ़,आकाशीय विद्युत,अग्निकांड जैसे आपदाओं तथा स्थानीय संसाधन से जीवन रक्षक उपकरण बनाना और CPR देने की विधि बताई गई।