स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने फीता काटकर किया
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ बुधवार को ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ बुधवार को ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया।
बुधवार को बरौर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान ने फीता काटकर किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।मुख्यमंत्री योगी एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील हैं।
इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रहीं हैं ताकि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सेवा सुलभ हो सके।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान,चिकित्साधिकारी डॉ शशि,शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,दीपक सेन,पंकज सचान,फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,सुरेश कुमार,दिव्यांशी, मोनू,ललिता,विनीता,नीतू आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.