उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

स्वीप कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूल में हुई स्लोगन प्रतियोगिता

मतदाताओं के जागरूकता हेतु चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ा मोहम्मदपुर अकबरपुर कानपुर देहात में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को स्लोगन बनाओं प्रतियोगिता हुई।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मतदाताओं के जागरूकता हेतु चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ा मोहम्मदपुर अकबरपुर कानपुर देहात में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को स्लोगन बनाओं प्रतियोगिता हुई। स्लोगन प्रतियोगिता में आम जन को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उत्कृष्ट स्लोगन लेखन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायाब तहसीलदार रवीन्द्र कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार पटेल एवं लेखपाल अजय प्रताप उपस्थित रहे। कार्यक्रम ग्राम प्रधान महेश पाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्मृति तिवारी एवं श्वेता सचान के द्वारा किया गया।

सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान नवीन स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए भारत देश महान है, करते सब मतदान है, आओ मिलकर अलख जगाये, शत-प्रतिशत मतदान कराएं, जन-जन की यही पुकार, वोट डालना अबकी बार, निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। कक्षा 8 के छात्र मयंक पाल एवं कक्षा 6 के छात्र हर्षित यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी का छाया प्रतिबिंब बनाकर प्रेषित किया जिसे नायब तहसीलदार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को भेंट किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ‌ने छात्रों को प्रोत्साहित एवं जागरुक किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग स्वयं करें और दूसरों को भी अपने मत के प्रयोग के लिए प्रेरित करें। मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें ताकि अपने देश के लिए एक महान और सदाचारी श्रेष्ठ व्यक्ति का चुनाव कर सकें। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा राधा यादव को प्रथम, कक्षा 7 के शालू यादव को द्वितीय एवं कक्षा 6 की छात्रा राधा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button