हाईवे किनारे आवारा घूम रहे छह गोवंशों को पकड़कर मलासा स्थित गौशाला में संरक्षित कराया गया
मलासा विकासखंड के ग्राम पंचायत हैदरपुर के अंतर्गत राजस्व ग्राम हांसेमऊ में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में गुरुवार को हाईवे किनारे आवारा घूम रहे छह गोवंशों को पकड़कर मलासा स्थित गौशाला में संरक्षित कराया गया।
ब्रजेंद तिवारी, पुखरायां ।मलासा विकासखंड के ग्राम पंचायत हैदरपुर के अंतर्गत राजस्व ग्राम हांसेमऊ में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में गुरुवार को हाईवे किनारे आवारा घूम रहे छह गोवंशों को पकड़कर मलासा स्थित गौशाला में संरक्षित कराया गया।
खंड विकास अधिकारी ने लगातार अभियान जारी रहने की बात कही है।बताते चलें कि जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में इन दिनों जिले में आवारा रूप से घूम रहे गौवंशों को पकड़ने का अभियान जारी है।इसी क्रम में गुरुवार को मलासा विकासखंड के हैदरपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम हांसेमऊ में खंड विकास अधिकारी कुमारी संजू सिंह ने अभियान चलाया तथा हाईवे किनारे घूम रहे छः गौवंशो को पकड़वाकर उन्हें मलासा स्थित गौशाला में संरक्षित कराया गया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड में लगातार आवारा पशुओं को पकड़वाने का अभियान जारी रहेगा।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत बोस्की शर्मा,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सत्यम शिवहरे,सचिव दीपक यादव,सोनू पटेल,पशुधन प्रसार अधिकारी सहित 15 सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।