ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगवां के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं ने सफलता का श्रेय माता,पिता व गुरुजनों को देते हुए भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज सेवा की बात कही।बताते चलें कि शनिवार अपराह्न यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने बाजी मारी वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82.60 प्रतिशत रहा।परीक्षा परिणाम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।
परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के छात्र रंजीत पाल ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।वहीं रोहित कुमार ने 91.5, प्रशांत भूषण ने 91.4, ऋषि कटियार ने 91, अंशी कश्यप ने 90.5, अभिषेक पाल ने 88.5, विष्णु ने 88, सलोनी पाल ने 87, कृष्ण कुमार ने 86 तथा मुस्कान यादव ने 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया।इंटरमीडिएट में सुधांशु ने 91.5 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया।हर्षित सचान ने 85.5, सानिका यादव ने 85.2 नेहा माथुर ने 84.5 तथा श्याम प्रकाश ने 83.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।वहीं छात्र छात्राओं ने भी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को बताया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज सेवा करने की बात कही।
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी के पास स्थापित केदारेश्वर महादेव मंदिर में…
कानपुर देहात: भक्ति और आस्था का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए एक शख्स…
लखनऊ: सनातन संस्कृति के रंग में रंगने को तैयार है लखनऊ का आशियाना। पवित्र श्रावण…
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र में झींझक रेलवे स्टेशन के पास एक दिल दहला देने…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जन शिकायतों के निवारण के लिए आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस…
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात लुटेरों द्वारा एक ऑटो चालक के…
This website uses cookies.