हापुड़ मारपीट मामला : अधिवक्ताओं ने जोर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को ज्ञापन सौंपा
तहसील बार एसोसिएशन भोगनीपुर अधिवक्ताओं ने हापुड़ में हुऐ अधिवक्ताओं के साथ मारपीट को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने जोर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को ज्ञापन सौंपा दिया।
- हापुड़ में हुऐ अधिवक्ताओं के साथ मारपीट को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने जोर विरोध प्रदर्शन किया
अमन यात्रा, पुखरायां : तहसील बार एसोसिएशन भोगनीपुर अधिवक्ताओं ने हापुड़ में हुऐ अधिवक्ताओं के साथ मारपीट को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने जोर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को ज्ञापन सौंपा दिया। तहसील भोगनीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश यादव एडवोकेट व महामंत्री अनुराग यादव एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 29/08/2023को हापुड़ के अधिवक्ता न्यायालय के पास रोड़ में शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करके अपने अपने चैम्बर की ओर जा रहे थे,तभी अचानक हापुड़ पुलिस द्वारा भारी फोर्स दोवरा लठी चार्ज कर दी गई थी।
ये भी पढ़े- अलम मुबारक का जुलूस पहुंचा मस्जिद इमामिया
जिसमें हापुड़ के सभी अधिवक्ताओं को गम्भीर रूप से चोटें आ गई है ।व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर हम सभी अधिवक्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुऐ उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान उपाध्यक्ष वी.पी.सिंह एडवोकेट, रामजन्म सिंह एडवोकेट, शिवसिंह एडवोकेट, लक्ष्मी यादव एडवोकेट, अतर सिंह एडवोकेट, धर्म सिंह एडवोकेट, बृजभान सिंह एडवोकेट, दीपक पाण्डेय एडवोकेट एडवोकेट, रजनी एडवोकेट, जगदीश अग्निहोत्री एडवोकेट, प्रेम स्वरूप एडवोकेट,शन्तुन सचान एडवोकेट एडवोकेट, जकन एडवोकेट, अरविन्द सिंह एडवोकेट, शोभित एडवोकेट,जयनन्द निषाद एडवोकेट,बालक राम पाल एडवोकेट, बलवंत सिंह एडवोकेट,जगभान निषाद एडवोकेट,विजय सचान एडवोकेट, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट,मिस्बहुल एडवोकेट राजा सिंह,निरबेश यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थिति रहे थे।