अमृत सरोवर चिन्हांकन में न बरते लापरवाही, अन्यथा की जाएगी कार्यवाही : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जूम मीटिंग के माध्यम से अमृत सरोवर, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिक की सभी खण्ड विकास अधिकारियों, पंचायत सचिवों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक की।

- मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिक की प्रगति की समीक्षा, कम प्रगति पर लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जूम मीटिंग के माध्यम से अमृत सरोवर, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिक की सभी खण्ड विकास अधिकारियों, पंचायत सचिवों के साथ प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त कार्यो में प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सबसे कम डेरापुर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा 7 में मात्र 1 अमृत सरोवर का चिन्हित होने पर कडी फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्यो में दो दिन के अन्दर प्रगति लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। कार्यो का जीओ टैंग किया जाये, स्टीमेन्ट, मैपिंग आदि कार्य भी शत प्रतिशत रविवार तक पूर्ण करे और अमृत सरोवर के कार्य MIS पर प्रदर्शित हो । अन्यथा स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा, अगर प्रगति खराब पायी जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.