हुस्ने मल्लिका ताज के बैनर तले हुआ ऑडिशन
द किंग एंटरटेनमेंट एवं मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑडिशन में शहर की प्रतिभाओं ने अपनी हुनर का बिखेरा जलवा। बर्रा दो राम जानकी मंदिर स्थित मिडास मल्टीट्रेड कार्यालय में हुस्न ए मल्लिका ताज के बैनर तले ऑडिशन आयोजित किया गया।

कानपुर, अमन यात्रा । द किंग एंटरटेनमेंट एवं मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑडिशन में शहर की प्रतिभाओं ने अपनी हुनर का बिखेरा जलवा। बर्रा दो राम जानकी मंदिर स्थित मिडास मल्टीट्रेड कार्यालय में हुस्न ए मल्लिका ताज के बैनर तले ऑडिशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर के जाने-माने उपेंद्र मिश्रा सीएमडी मिडास परिवार एवं समाज सेवी आदित्य पोद्दार,दिनेश शुक्ला व कृष्णा शर्मा वरदान फाउंडेशन एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- निपुण भारत मिशन से बदलेगी प्राइमरी शिक्षा की तस्वीर : बीएसए रिद्धी
कार्यक्रम में तकरीबन 41 प्रतिभाओं ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा चयनित प्रतियोगियों को आगामी कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका भी प्रदान किया जाएगा। समाज की प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मॉडलिंग की जूरी में शुभा गुलाटी,कोमल गुनानी, सिंगिंग जूरी में अर्चना पांडे, डांसिंग में नमन अग्रवाल,रुचि खरवार द्वारा प्रतियोगियों की प्रतिभाओं को सराहा गया। कार्यक्रम का आयोजन ए एस ठाकुर एवं अंजली सिंह द्वारा आयोजित किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.