बॉलीवुड

हैक हुआ उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR

बॉलीवुड से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. इसके साथ ही उन्होंने अकाउंट हैक की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल को दी और एफआईआर दर्ज करवाई.

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा,”मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया. सच में.” इसके बाद एक अन्य ट्वीट में 46 साल की इस एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है.

यहां देखिए उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट-

हल्के में ना लें साइबर क्राइम
उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि महिलाएं ‘साइबर अपराधों’ को हल्के में नहीं लें. उन्होंने कहा, “साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए… मैंने पुलिस को कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी.”
यहां देखिए उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट-

शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला
मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाई अकाउंट है. फिलहाल उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस से राजनीति में  आईं उर्मिला मातोंडकर हाल ही में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना में शामिल हुई हैं. इससे पहले कांग्रेस की ओर चुनाव लड़ चुकी हैं.

 

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button