10 दिन में 4 बार यूपी जाएंगे पीएम मोदी , लोगों को मिलेगी एक्सप्रेसवे और मेट्रो का तोहफ़ा
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टिया भी एक्टिव हो गई है. बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी सक्रिय हैं.

नई दिल्ली, अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टिया भी एक्टिव हो गई है. बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी सक्रिय हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल आने वाले 10 दिनों में यानी 18 से 28 दिसंबर के बीच पीएम 4 बार और यूपी का दौड़ा करेंगे.
दरअसल 18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे, जिसके लिए उन्हें यूपी जाना पड़ेगा. बता दें कि योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा. यह 594 किमी लंबा होगा जो मेरठ के बिजौली से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के जुदापुर में समाप्त होगा.
इसके अलावा 21 दिसंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कार्यक्रम में उनके होने की स्योरिटी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है.
वहीं 23 दिसंबर को एक बार फिर पीएम काशी यात्री पर रहेंगे. इस दिन वह छह वार्डों में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही वह लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. इस दिन पीएम काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात देंगे. इसके अलावा 28 दिसंबर को पीएम कानपुर में होंगे, वहां वो कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करेंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.