ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु शासन की मंशा मिशन शक्ति के तहत स्कूल,कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्हे मुश्किल में हेल्पलाइन पर मिलेगी मदद टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई। मंगलवार को महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैगवां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया।
एस आई उमा यादव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी,छेड़खानी,सोशल मीडिया से परेशान करना व अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 या 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकतीं हैं। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।थाने पर भी महिला हेल्पलाइन बनाया गया है जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहते हैं।
छात्राएं थाने पर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं।प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 व 112 जारी किए है।जिस पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।इस मौके पर हेड कांस्टेबल रागिनी त्रिपाठी,कांस्टेबल रजनी परमार आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.