विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इसी खर्च सीमा में रोक हटने पर जनसभाएं और वाहन जुलूस का आयोजन प्रत्याशी कर सकेंगे। वहीं, कार्यकर्ताओं और नेताओं के भोजन और चाय-नाश्ता का भी प्रबंध करना है। मुख्य कोषाधिकारी यशवंत सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई राजनीतिक दलों की बैठक में फूल माला, बुके, भोजन, पानी आदि की दर निर्धारित की गई थी। अब इसे जिला निर्वाचन अधिकारी विशाखजी अय्यर की मंजूरी मिल गई है। गुलाब के फूल की बड़ी माला 40 तो छोटी माला के लिए 20 रुपये निर्धारित किया गया है।
सामग्री दर (रुपये में)
-पूड़ी सब्जी पैकेट 30
एक लीटर पानी 15
25 लीटर पानी की केन 25
बर्फ की सिल्ली 200
जलपान 20
सामान्य भोजन थाली 50
वीआइपी भोजन थाली 300