कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

30 रुपये में पूड़ी-सब्जी, 50 की थाली

निर्वाचन विभाग ने भोजन, पानी और नेताओं के गले में पड़ने वाले हार की दर तय कर दी है। उम्मीदवार अधिकतम 30 रुपये में पूड़ी-सब्जी और 50 रुपये में भोजन की थाली की व्यवस्था कर सकेंगे। कुर्सी, मेज, प्रचार-सामग्री, मंच, टेंट आदि के दाम भी तय हो चुके हैं। निर्धारित दरों के आधार पर ही अब उम्मीदवारों को अपने खर्च का हिसाब विभाग को उपलब्ध कराना होगा।

कानपुर,अमन यात्रा : निर्वाचन विभाग ने भोजन, पानी और नेताओं के गले में पड़ने वाले हार की दर तय कर दी है। उम्मीदवार अधिकतम 30 रुपये में पूड़ी-सब्जी और 50 रुपये में भोजन की थाली की व्यवस्था कर सकेंगे। कुर्सी, मेज, प्रचार-सामग्री, मंच, टेंट आदि के दाम भी तय हो चुके हैं। निर्धारित दरों के आधार पर ही अब उम्मीदवारों को अपने खर्च का हिसाब विभाग को उपलब्ध कराना होगा।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इसी खर्च सीमा में रोक हटने पर जनसभाएं और वाहन जुलूस का आयोजन प्रत्याशी कर सकेंगे। वहीं, कार्यकर्ताओं और नेताओं के भोजन और चाय-नाश्ता का भी प्रबंध करना है। मुख्य कोषाधिकारी यशवंत सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई राजनीतिक दलों की बैठक में फूल माला, बुके, भोजन, पानी आदि की दर निर्धारित की गई थी। अब इसे जिला निर्वाचन अधिकारी विशाखजी अय्यर की मंजूरी मिल गई है। गुलाब के फूल की बड़ी माला 40 तो छोटी माला के लिए 20 रुपये निर्धारित किया गया है।

सामग्री दर (रुपये में)

-पूड़ी सब्जी पैकेट 30

एक लीटर पानी 15

25 लीटर पानी की केन 25

बर्फ की सिल्ली 200

जलपान 20

सामान्य भोजन थाली 50

वीआइपी भोजन थाली 300

 

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button